Jio F220b/ F320b Sim Not Working, Sim Way Jumper
12
Jio F220b/ F320B Sim Not Working, Insert Sim Problem,
Jio F220B/ F320B Sim Way And Jumper Solution
हेल्लो दोस्तों केम छो मज़ामा
दोस्तों अगर आप की मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप है और आपके पास Jio F220b and F320b मोबाइल आता है, जिसमे Jio Sim Work नहीं कर रहा, Sim नहीं दिखा रहा, Insert Sim की प्रॉब्लम है तो घबराये नहीं आज में ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही लेके आया हु जिसमे आपको इसका जम्पर कहा से कहा तक लगता है ये बताया जायेगा
इस पोस्ट को सुरु से आखिर तक जरुर पढ़े ताकि आपको समज में आजाये के सिम के किस लेग पे कितना रीडिंग आना चाहिए , और सिम का कौनसा लेग का क्या काम है, और इसका जम्पर कहा से कहा लगता है
तो चलिए सुरु करते है
Jio F220b Sim के कितने Leg है और उनके क्या नाम है ?
- Jio F220b and F320b Sim के टोटल 7 लेग आते है
- Jio F220b and F320b Sim के 6 leg के नाम
1. पहले लेग का नाम है VCC (Power Supply)
2. दुसरे लेग का नाम है RESET
3. तीसरे लेग का नाम है CLOCK
4. चोथे लेग का नाम है GND (Ground )
5. पाचवे लेग का नाम है VPP (Voltage programming power)
6. छठवे लेग का नाम है DATA
7. सातवा लेग युही दिया है जिसका कोई नाम नहीं
Jio F220b and F320b Sim Leg रीडिंग कितना आना चाहिए ?
जब आप DIGITAL मीटर से बीप मोड पर रख कर चेक करे
चोथे और सातवे लेग को छोर कर सभी में 300 से 500 के बिच में आना चाहिए, चोथा लेग ग्राउंड है जिसमे बीप बजेगा
अगर दोस्तों आपके सभी लेग में Reading आ रही है तो आप अपना Sim Tray को बदल कर दूसरा लागले
आपका प्रॉब्लम 100 % solve हो जायेगा , क्यूंकि कही बार ऐसा होता है के Sim Leg में वाटर डैमेज होने के कारन उसमे खार आजाता है जिसकी वजह से वो Sim Card में टच नहीं होता और उसी कारन आपका Sim Card Work नहीं कर रहा होता
Jio F220b and F320b Sim Way कहा से कहा तक है और उनके नाम
Jio F220b and F320b Sim way कहा से कहा तक है और किस लेग का क्या नाम है ये भी हम जानेगे
Jio F220b and F320b में Sim Way में कहा से कहा Jumper लगाये ? इस पिक्चर के जरिये
Jio F220b and F320b Sim Way CPU IC तक Jumper सलूशन
दोस्तों हमे कुछ Jio F220b and F320b सिम वे कुछ CPU IC के बहार भी मिली है वो भी हम आपको पिक्चर के जरिये बतायेगे, की कौनसा लेग कहा तक जाता है
Jio F220b and F320b Sim Way CPU IC के बहार कहा लगेगा ये आप Sim leg Number से भी पहचान सकते है जिसका पिक्चर भी मेने निचे दिया है
दोस्तों अगर आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी हो, और आपका प्रॉब्लम सोल्वे हो चूका है मेरी इस पोस्ट से तो मुझे अपने किसी भी मोबाइल की प्रॉब्लम को कमेंट के जरिये बताये ताकि उसका पोस्ट भी में यहाँ डाल सकू
Ridding nahi de raha
Please solution