Mobile Half/Full Shorting कैसे चेक करे ? Dc Power Supply Machine से Kaise Repair/Solve Kare ?
7
FULL SHORT HALF SHORT FIXED BY DC POWER SUPPLY |
अगर आपके पास डेड मोबाइल आता है और उसमे हाफ शोर्टिंग है , तो DC Power Supply Machine से कैसे पता करे की इस डेड मोबाइल में हाफ शोर्टिंग है , और DC Power Supply Machine से कैसे उसको सोल्वे करे ? इस पोस्ट को धियान से पढ़े और समजे , अगर समज ना आये तो दुबारा पढ़े और ठीक से समजे ये बहोत जरुरी इनफार्मेशन है जो लोग मोबाइल रिपेयरिंग सिख रहे है या फिर कर रहे है,
हमे DC Machine में सेट करना होगा 4 वोल्टेज और 3 एम्पियर पर और फिर हमे अपना मोबाइल DC Machine से कनेक्ट करना है
Mobile Half Shorting Kaise Check Kare ? Kaise Repair/Solve Kare ?
- जब आप अपना मोबाइल DC Machine से कनेक्ट करते हो तब आपका DC Machine में आटोमेटिक रीडिंग लेगा ( आपको सिर्फ मोबाइल कनेक्ट करना है power ओन नहीं करना )
- मोबाइल को कनेक्ट करने के बाद अगर आपका DC Machine 0.10 से लेकर 0.50 तक आटोमेटिक रीडिंग लेता है इसका मतलब ये है की आपका मोबाइल हाफ शोर्टिंग है
जहा तक मुझे मालूम है आप सभी लोग हाफ शोर्टिंग में बैटरी या चार्जर या फिर किसी भी चीज़ से voltage देते हो ताकि कोई पार्ट हीट हो और हमे पता चल जाए , लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की हमारा बोर्ड कही से भी हीट नहीं होता,
जब आपका Half Shorting मोबाइल DC Machine से कनेक्ट करोगे तो आपका कोई भी पार्ट हीट नहीं होता
जब आप अपने मोबाइल को DC Power Supply Machine से कनेक्ट करोगे तो DC Machine में ऑटो करंट लेगा 0.10 से 0.40 तक इसका मतलब ये है की आपके मोबाइल में शोर्टिंग है , और DC Machine में कनेक्ट करने के बाद भी मोबाइल बोर्ड में कोई भी पार्ट हीट नहीं हो रहा है, तो ऐसे में हमे DC Power Supply Machine में 3 AMP को बढाकर 5AMP तक करना है, फिरभी आपके मोबाइल में कोई भी पार्ट हीट नहीं होता , same कंडीशन में है, तो ऐसे में हम क्या करे ?
Half Shorting Mobile Ke Component Ko check Kare Multimeter Se
सबसे पहले अपने मल्टीमीटर से power IC के आसपास जितने भी कॉम्पोनेन्ट है उन सभी को चेक करेगे , कही उसमे से कोई कॉम्पोनेन्ट शोर्ट हो, अगर आपको मल्टीमीटर से शोर्टिंग कैपीसिटर मिल जाता है जिसमे दोनों तरफ बीप बजता है तो आपको पता चल गया की हां इस secondary लाइन में शोर्टिंग है , ( Secondary लाइन किसे कहते है ये आपको निचे पता चल जायेगा ) लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की वोही कैपीसिटर शोर्ट हो , हो सकता है उस लाइन में और भी कैपीसिटर हो और वहा से कोई शोर्ट हो गया हो , या फिर वो लाइन जिस IC में जा रही है वो IC शोर्ट हो , तो ऐसे में हमे ये पता करना है Schematic diagram से की जो लाइन शोर्ट है वहा power IC से कितना voltage आता है, मान के चलिए की उसमे 1.8 voltage आता है तो आप उतना ही voltage DC मशीन में सेट करे जितना उस लाइन को जरुरत है ,1.8 अगर 1.8 से ज्यादा voltage सेट करोगे और 1.8 से ज्यादा voltage उस लाइन में दोगे तो आपका मोबाइल डेड हो सकता है , क्यूंकि हो सकता है वो लाइन CPU में जाता हो , तो इसके लिए आपको Schematic diagram का नॉलेज होना जरुरी है,
मोबाइल बोर्ड में Secondary line/voltage किसे कहते है ?
आपके बैटरी का power जहा बैटरी कनेक्ट होता है जिसे हम VBAT कहते है वहा से power DC to Dc IC में जाता है जिसे हम प्राइमरी लाइन कहते है और वहा उस IC में से निकल कर आगे Powe IC में जाता है जब हम power ओन करते है और जो भी Voltage power IC से निकलता है उसे हम सेकेंडरी लाइन कहते है ,
Secondary Voltage आपका तब बनेगा जब आपका मोबाइल ओन होता है और Secondary Voltage हमेसा Primary Voltage से कम होता है वो अलग अलग IC के लिए अलग अलग voltage देता हे जो फिक्स रहता है, किसीमे 1.8 , तो किसीमे 2.8 voltage सबका अलग अलग voltage रहता है
Secondary Line Me Shorting Kaise Check Kare ? Kaise Pata Kare ?
जब आप VBAT में किसी भी चीज़ से voltage देते हो तो वो power IC तक ही रहता है उसके आगे जाता ही नहीं मतलब सेकेंडरी लाइन में जाता ही नहीं, अगर आगे जायेगा नहीं तो फिर बोर्ड में कोई पार्ट हीट कैसे होगा ?
इस लिए हमे DC To Dc IC के बाद सेकेंडरी लाइन में voltage देना है ( इसके लिए आपको Schematic diagram का नॉलेज होना जरुरी है, आपको पता भी तो होना चाहिए न की कौनसी लाइन में कितना voltage देना है और उसका आउटपुट voltage कहा जाता है ) ,
मान के चलिए के आपका शोर्टिंग Ringer IC के लाइन में है , अब वो हीट नहीं होगा जब तक इस Ringer IC को voltage नहीं मिलेगा , उसको voltage तभी मिलेगा ना जब आप कोई रिंगटोन चालू करोगे या गाना बजाओगे , तब उसमे voltage जायेगा . और अगर शोर्टिंग है तो voltage जाने के बाद वो पार्ट हीट होगा , अगर हीट होगा तभी तो पता चलेगा न की हां ये पार्ट शोर्ट है या लीकेज है, लेकिन इसके लिए हमे मोबाइल ओन करना पड़ता है लेकिन हमारा ये मोबाइल तो बंद है ऐसे में मोबाइल तो ओन होगा नहीं .तो हम शोर्टिंग को कैसे निकालेगे DC Machine के जरिये तो इसके लिए आपको Schematic diagram का नॉलेज होना जरुरी है, आपको पता भी तो होना चाहिए ना की किस IC में कितना voltage जाना चाहिए ,
मान के चलिए की Schematic diagram में आपको ringer IC के लिए 1.8 voltage दिखा रहा है तो आपको DC Power Supply Machine में 1.8 voltage और 3.0 AMP को सेट करना है , और फिर आपको वो voltage उस ringer IC वाले लाइन में देना है ,जब आप वहा voltage दोगे तो power IC से Ringer IC तक आने वाले सभी कैपीसिटर में अगर कोई कैपीसिटर शोर्ट है तो वो हीट होगा , ऐसे ही दूसरी IC के लिए है , जैसे Nework , Bt, EMMC , CPU इन सभी में कितना voltage power IC से जाता है उसका Schematic diagram का नॉलेज होना जरुरी है,
मल्टीमीटर से चेक करने के बाद भी कोई शोर्टिंग नहीं मिला तो ऐसे में क्या करेगे ?
जब आप मल्टीमीटर से पुरे मदर बोर्ड में जितने भी कॉम्पोनेन्ट है उनको चेक करोगे की कही कोई कॉम्पोनेन्ट शोर्ट तो नहीं है , जब आपको कोई कॉम्पोनेन्ट शोर्टिंग नहीं मिलता तो आप ये याद रखे की power सेक्शन के लिए हमारी दो ic जिमेदार होती है एक होती हे PM IC जिसे हम power IC कहते है जो secondary voltage बनाती है और दूसरी होती है PMI जिसे हम चार्जिंग IC या फिर DC to DC Convertor IC कहते है
दोस्तों सभी IC में voltage power IC से जाता है जैसे के BT ic, EMMC, CPU, Graphics IC, Light IC तो सबके लिए कही न कही PM Power IC से ही लाइन जाता है
जब आपके बोर्ड में कोई पार्ट हीट नहीं होता और मल्टीमीटर से कोई शोर्टिंग नहीं दिखा रहा तो सबसे पहले आप अपना PMI Charging IC या फिर DC to DC IC कहलो उस IC को हमे सबसे पहले निकाल लेना है क्यूंकि इस ic के शोर्ट होने के चान्सिस ज्यादा होते है क्यूंकि ये ज्यादा voltage को consume करता है जैसे की चार्जिंग voltage 5 voltage को यही consume करता है और बैटरी से आने वाला voltage से भी यही protraction देता है, इस लिए सबसे पहले आप PMI IC को निकालोगे उसके बाद आप शोर्टिंग चेक करोगे DC Machine में
फिरभी आपका DC Machine में रीडिंग same रहता है तो उसके बाद आप PM IC को निकालोगे , PM IC को निकालने के बाद आपका शोर्टिंग हट जायेगा DC Machine में आपका रीडिंग 0.00 हो जायेगा , क्यूंकि जब आप PM IC को निकालोगे तो PM IC से जाने वाली सभी लाइन disconnect हो जाएगी ,
अब आप नयी PM IC लगाओगे फिरभी आपका DC Machine में रीडिंग same रहता है मतलब नयी IC लगाने के बाद भी वापस शोर्टिंग आजाता है,
तो हो सकता है के कोई IC डायरेक power IC से कनेक्ट हो मतलब power IC से उस IC तक कोई भी कैपीसिटर ना हो मान के चलिए Audio IC , अगर Audio IC se Power IC तक कोई कैपीसिटर नहीं है , तो ऐसे में अगर Audio IC Short है तो कैसे पता करेगे ? क्यूंकि सेट तो ओन नहीं है , डेड है , तो ऐसे में आपको Schematic diagram का नॉलेज होना जरुरी है, और अगर आपके पास Borneo schematic है तो आप बिटमैप में देख सकते है की लाइन कहा से कहा तक जाता है और रास्ते में कितने कॉम्पोनेन्ट आते है
New Power IC लगाने के बाद भी शोर्टिंग रहे तो क्या करे ?
नयी Power IC लगाने के बाद भी शोर्टिंग नहीं हट रहा तो ऐसे में आप वापस power IC को निकालेगे उसके बाद आप Borneo Schematic में बिटमैप देखोगे वहा power IC में आपको येलो कलर के डॉट दिखेगे उन सभी येलो डॉट को चेक करना है मल्टी मीटर से बीप मोड में रख कर , सभी येलो डॉट में रीडिंग आना चाहिए अगर किसी येल्लो डॉट में बीप बज रहा है तो समज लीजिये के ये लाइन आपकी शोर्ट है, उसके बाद स्कीमैटिक में देखे की उसमे कितना voltage आउट आउट होता है , मान के चलिए आपको स्कीमैटिक में 2.2 voltage दिखा रहा है तो आप DC Machine में 2.2 voltage और 3 AMP सेट करिए और उसके बाद आप रोजिन लगाईये पुरे बोर्ड में जहा जहा कैपीसिटर है अब जो पॉइंट शोर्ट है वहा उस पॉइंट पे आप DC मशीन से 2.2 voltage दीजिये जिससे होगा ये की जो भी कैपीसिटर या IC शोर्ट होगा वो हीट होने लगेगा.
उम्मीद है आपको समाज में आगया होगा
Mobile Full Shorting Kaise Check Kare ? Kaise Repair/Solve Kare ?
- जब आप अपने मोबाइल को DC Machine से कनेक्ट करते हो तो आपका DC Machine आटोमेटिक रीडिंग लेता है 1.00 AMP से ऊपर, इसका मतलब है की हमारा मोबाइल फुल शोर्ट है
- फुल शोर्ट में जब आप DC Machine में 5.0 AMP को सेट करोगे और उसके बाद जब आप मोबाइल बोर्ड को कनेक्ट करोगे तो आपके मोबाइल बोर्ड में कही ना कही कोई भी पार्ट हीट होगा , चाहे वो कैपीसिटर हो या फिर IC हो और वो जहा भी हीट होता है जो भी पार्ट हीट होता है हमे उस पार्ट को निकल लेना है तो आपके मोबाइल का शोर्टिंग सही हो जायेगा
ये भी जानिए ; कैसे चेक करे बंद मोबाइल को DC Power Supply मशीन से ?
मेरी इस जानकारी से आप खुस हो तो कमेंट में जरुर थैंक्स लिखे ताकि मुझे अच्छा लगे और में और जानकारी दू मोबाइल रिपेयरिंग से रिलेटेड
धनियवाद