Samsung B310E Full Network Solution, Network diagram

Samsung B310E Keypad Mobile जो आज भी चल रहे है और लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे है, Samsung के B310E मोबाइल आज भी सभी मोबाइल की शॉप में नए फ़ोन मिल ही जाते है, Samsung के B310E मोबाइल में सबसे ज्यादा आने वाली प्रॉब्लम नेटवर्क की है, सबसे ज्यादा कस्टमर Samsung के B310E के नेटवर्क प्रॉब्लम को लेकर आते है, तो आज हम इस नेटवर्क में आने वाली सबी प्रॉब्लम के बारे में डिटेल के साथ जानेगे, वो भी आसन तरीके से, अगर आप मोबाइल रिपेयर करते है तो आप मेरे इस ब्लॉग से जुड़े रहिये निचे दिए गए बेल आइकॉन पर टैप करे और मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करले,

Samsung के B310E में आने वाली नेटवर्क प्रॉब्लम कितनी तरह की आती है ?

Samsung के B310E में आने वाली नेटवर्क प्रॉब्लम 3 तरह की होती है 

  1. Low Network 📶 नेटवर्क का signal कम ज्यादा होना इसे वीक नेटवर्क कहते है 
  2. Searching Network 🔍 इस तरह का सिंबल आने को नेटवर्क सर्चिंग कहते है
  3. No Service 🚫 इस तरह का सिंबल आने को नो सर्विस कहते है 

 Samsung के B310E मोबाइल में Low or Weak or Down Network प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ?

हमारे मोबाइल में कभी फुल नेटवर्क आता है और कभी एक दम से नेटवर्क डाउन हो जाता है, तो इस तरह के प्रॉब्लम ज्यादतर Antenna और External antenna में से आते है, जब हमारा एंटीना से लाइन ब्रेक हो जाती है तब ये प्रॉब्लम आती है या फिर हमारा जो एक्सटर्नल एंटीना है जो नेटवर्क को बूस्ट करने का काम करता है, उसमे कचरा गन्दगी या पानी की वजह से कार्बन जमा हो जाने के कारण भी नेटवर्क लो आता है, 
 
 
SM-B310E mobile ki Network problem solution, Samsung B310e Network problem solution | Samsung B310e No Service problem Solution

👉 यह भी जाने : सैमसंग B313E इन्सर्ट सिमकार्ड प्रॉब्लम, SIM ways जम्पर सलूशन 

                            Samsung b313e फोन Charging लगाने पर ON होता है   

Samsung के B310E में आने वाली Low or Weak Network Problem and Solution

  1. Antenna को चेक करे वो बोर्ड से जुडा हुआ है या नहीं 
  2. Antenna जिस कॉम्पोनेन्ट से जुड़े हुए है वो चेक करे कही डैमेज या निकल तो नहीं गए है ?
  3. External antenna से लेकर Antenna तक लाइन आती है या नहीं ये मल्टीमीटर से चेक करे 
  4. External antenna से लेकर नेटवर्क की आईसी तक लाइन जुडी हुई है या नहीं ये भी मल्टीमीटर से चेक करे 
  5. External antenna को बदल कर देखले 
  6. Network IC को क्लीनर से साफ़ करले 
  7. Network IC को निकाल कर वापस से लगाये 
सबसे पहले हमे एंटीना को चेक करना है की वो बोर्ड से जुडा हुआ है या नहीं, 
अगर जुडा हुआ है तो एंटीना जिस कैपीसिटर से जुड़े हुए है वो चेक करले कही वो डैमेज तो नहीं है, डैमेज है तो बदल दे, 
उसके बाद एक्सटर्नल एंटीना से लेकर एंटीना तक लाइन आती है या नहीं ? ये चेक करले मल्टीमीटर को बजर मोड में रख कर, 
अगर लाइन सही है एंटीना भी सही है फिरभी नेटवर्क लो आता है तो आप एक्सटर्नल एंटीना से लेकर आईसी तक जाने वाली लाइन को चेक करले मल्टीमीटर से अगर लाइन ब्रेक है तो जम्पर लगदे, 
अगर लाइन सही है तो एक्सटर्नल एंटीना को बदल दे, याद रहे एक्सटर्नल एंटीना को दुबारा जरुर लगाये क्यूंकि एक्सटर्नल एंटीना नेटवर्क को बूस्ट करने का काम करता है, 
फिरभी नेटवर्क लो और वीक आता है तो नेटवर्क आईसी को चेक करे कही कार्बन तो जमा नहीं हुआ ऐसा है तो आईसी को क्लीनर से साफ़ करले, 
फिरभी नेटवर्क लो और वीक आये तो आईसी को हीट करके निकाले फिर साफ़ करे और फिरसे लगाये, आपका प्रॉब्लम ठीक हो जाएगा 

Samsung के B310E मोबाइल में Searching Network प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ?

कभी कभी हमारा मोबाइल कोई नेटवर्क सेलेक्ट नहीं करता बस हमे सिर्फ सर्चिंग का ऑप्शन ही दीखता रहता है, नेटवर्क को सेलेक्ट ही नहीं करता ऐसी प्रॉब्लम तब आती है जब आपकी नेटवर्क आईसी को power यानी voltage नहीं मिलता है बैटरी के प्लस पॉइंट से, जब तक बैटरी के प्लस पॉइंट से आईसी को power मिलेगा ही नहीं तब तक आईसी ओन कैसे होगी और जब ओन नहीं होगी तो नेटवर्क को खोजेगा कैसे ? इस लिए आपको सर्चिंग का सिंबल दिखा रहा है मोबाइल में, तो ऐसी नेटवर्क सर्चिंग वाली प्रॉब्लम को ठीक कैसे करे ? 

SM-B310E mobile ki Network problem solution, Samsung B310e Network problem solution | Samsung B310e No Service problem Solution, samsung 310 network problem jumper solution
 

Samsung के B310E में आने वाली Searching Network Problem and Solution

  1. Battery के प्लस + पॉइंट से लेकर नेटवर्क आईसी तक लाइन को चेक करे 
  2. Network IC को निकाले और साफ़ करे 
  3. दुबारा से Network IC को लगाये 
  4. न्यू Network IC को लगाये 

सबसे पहले हमे लाइन चेक करना है मल्टीमीटर को बजर मोड में रख कर, की क्या बैटरी के प्लस + पॉइंट से लेकर नेटवर्क आईसी के ऊपर बड़ा कैपीसिटर लगा होगा वहा तक लाइन जुडी हुई है या नहीं, अगर लाइन ब्रेक है तो जम्पर लगादे,अगर लाइन सही है फिरभी नेटवर्क नहीं आरहा है तो 

नेटवर्क आईसी से लेकर उस कैपीसिटर तक लाइन जुडी हुई है या नहीं वो चेक करे, अगर जुडी हुई नहीं है तो जम्पर लगा दे, अगर कैपीसिटर से लेकर नेटवर्क आईसी तक लाइन सही है तो 

कभी कभी नेटवर्क आईसी में कार्बन जमा हो जाने के कारन भी नेटवर्क आईसी में power पोहच नहीं पाता तो नेटवर्क आईसी को निकाले और साफ़ करे और वापस से लगाये लेकिन पहले चेक करे नेटवर्क आईसी को की कही कोई print डैमेज तो नहीं  है , अगर ऐसा है तो नेटवर्क आईसी को बदल दे 

अगर आईसी वापस लगाने के बाद भी नेटवर्क नहीं आरहा है तो इसका मतलब है आपने आईसी को सही तरीके से बिठाई नहीं है उसका कोई ना कोई पॉइंट motherboard से टच नहीं हो रहा और इस वजह से भी नेटवर्क नहीं आता तो ऐसा ना समजे के मेने नेटवर्क आईसी को दुबारा लगाई फिरभी नेटवर्क नहीं आ रहा,  आप आईसी को ठीक से लगाइए सभी पॉइंट टच होगे motherboard से तो आपका नेटवर्क आजायेगा

Samsung के B310E मोबाइल में NO-SERVICE or Emergency Call Only प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ?

Samsung के सभी कीपैड मोबाइल में सबसे ज्यादा अगर प्रॉब्लम आती है तो वो है No Service और Emergency Call only की, और ये प्रॉब्लम तब आती है जब हमारा क्रिस्टल आईसी स्लीप मोड में चला जाता है, या फिर क्रिस्टल और CPU आईसी तक जाने वाली लाइन ब्रेक हो जाती है, या डिसकनेक्ट हो जाती है, इस वजह से नो सर्विस की प्रॉब्लम आती है, 

SM-B310E mobile ki Network problem solution, Samsung B310e Network problem solution | Samsung B310e No Service problem Solution, samsung 310 network problem jumper solution

Samsung के B310E में आने वाली No-service or Emergency Call only Problem and Solution

  1. CPU को कवर करले और क्रिस्टल पर हीट दे 
  2. क्रिस्टल को हीट देकर हलाये थोडा 
  3. क्रिस्टल जहा लगता है उसकी Reading चेक करे मल्टीमीटर को बजर मोड में रख कर 
  4. क्रिस्टल बदल कर चेक करे 
  5. CPU को थोडा हीट दे कर चेक करे 
  6. CPU को निकाल कर CPU से क्रिस्टल तक लाइन चेक करे
  7. CPU को रिबोल करे और वापस लगाये 

सैमसंग में no service और इमरजेंसी कॉल आने वाली प्रॉब्लम क्रिस्टल को हीट दे कर हलाने से प्रॉब्लम सोल्व हो जात है क्रिस्टल को हीट देने से पहले आप CPU को किसी चीज़ से कवर करले या 1 रुपये के सिक्के से ताकि आपका मोबाइल बंद ना हो जाए, 

अगर क्रिस्टल को हिलाने से भी आपका प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होता तो क्रिस्टल जहा लगता है उस पॉइंट का लाइन चेक करे मल्टीमीटर को बजर मोड में रख कर, जिसमे दो पॉइंट ग्राउंड होगे और दुसरे 2 पॉइंट CPU आईसी से कनेक्ट होगे, उस दो पॉइंट में रीडिंग आनी चाहिए, 

अगर रीडिंग आती है तो लाइन सही है आपको क्रिस्टल बदलने की जरुरत है 

अगर लाइन नहीं आती तो CPU आईसी पर थोडा सा हीट दे उससे पहले कस्टमर को 1 बार पुछले मोबाइल बंद भी हो सकता है अगर CPU को ज्यादा हीट लग गया तो 

अगर आपको आईसी रीबोलिंग की जानकारी है तो CPU आईसी को निकाले और रिबोअल करके वापस लगाये लेकिन CPU लगाने से पहले लाइन चेक जरुर करे, की CPU से लेकर क्रिस्टल तक लाइन सही है या नहीं