Samsung B313E Insert Sim Ways Jumper Solution
Samsung B313E Sim Line Jumper Solution
अगर आपके पास कोई सैमसंग का B313E मोबाइल आता है और उसमे इन्सर्ट सिम का प्रॉब्लम है और इसके लिए आपको YouTube पर पूरी विडिओ देखनी पड़ती है, तो अब आपको विडियो देखने की कोई जरुरत नहीं आपको यहाँ सैमसंग B313E का सिम लाइन का जम्पर सलूशन का इमेज मिल जाएगा
Samsung B313E insert SIM problem को कैसे ठीक करे ?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का सिम बदल कर देखना है, कही बार ऐसा होता है की सिम डैमेज होने की वजह से बंद हो जाता है, तो इस लिए आपको सिम बदल कर देख लेना है
- अब आपको मोबाइल में जहा सिम लगती है जिसे हम सिम ट्रे कहते है, वो धियान से देखे की कोई कनेक्टर टूट तो नहीं गया, कनेक्टर टूट जाने पर भी इन्सर्ट सिम की समस्या आती है, अगर कनेक्टर टूट गया है तो जो कनेक्टर टुटा हुआ है उसी एक कनेक्टर को बदल सकते हो सोल्डर के जरिये, या फिर आप पूरा सिम ट्रे बदल दो,
- सिम ट्रे में जितने भी कनेक्टर है उन सभी का GR चेक करे, आपको मल्टीमीटर लेना है और उसको डायोड मोड पर रखना है और ब्लैक वायर ग्राउंड पर रखना है और रेड वायर से सिम ट्रे में लगे कनेक्टर की रीडिंग लेनी है, अगर रीडिंग आ रही है तो कनेक्टर सही है, और आपको क्लीनर के जरिये आपको कनेक्टर को साफ़ करना है, और किसी नुकीली चीज़ से कनेक्टर को घिसना है,
- सिम ट्रे के कनेक्टर में अगर रीडिंग नहीं आ रही तो इसका मतलब है सिम ट्रे के कनेक्टर की लाइन मिस्सिंग है अब आपको जम्पर लगाने की जरुरत है जिसके लिए मेने निचे इमेज दिया हुआ है
- अगर लाइन भी सही है फिरभी रीडिंग नहीं आ रही तो आपको CPU को हीट करना है, (नोट: हीट देने से मोबाइल बंद हो सकता है) हीट से नहीं होता तो आप CPU रिबोल करके लगाये आपका काम हो जायेगा,
Samsung B313E insert SIM ways jumper solution image
उम्मीद करता हु आपको इससे जरुर मदद मिली होगी, धनियवाद
Post a Comment