जियो सर्विस है? नए प्लान के बारे में जानने के बाद, आपके होश उड़ जायेगे

क्या आपके पास जियो सर्विस है? नए प्लान के बारे में जानने के बाद, अपने फोन को संभाल कर रखें, क्योंकि यह आपकी मुट्ठी से गिर सकता है।


Reliance Jio यूजर्स अगर आप कही खड़े है तो बेठ जाइए क्यूंकि जो खबर में देने जा रहा हु इससे आपको बड़ा तगड़ा झटका लगने वाला है, जी हां दोस्तों सही सूना आपने क्यूंकि Reliance Jio अपने मोबाइल प्लांस 4G और (Jio new Unlimited 5G data plans) की कीमतें बढ़ा दी हैं।. कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही सेवाओं के टैरिफ बढ़ाए हैं। अब अनलिमिटेड 5G डेटा शर्तों के साथ मिलेगा. आने वाली 3 जुलाई को Reliance Jio अपने नए प्लान 20 से 25 फीसदी तक महंगे करने वाला है.  इसके अलावा कंपनी ने AI-पावर्ड जियो ट्रांसलेट सर्विस भी देनी शुरू कर दी है। 

जानिए जियो सर्विस recharge के नए प्लान के बारे में 2024

अब होगा आमदनी आठानी और खर्चा रुपैया 

#28 दिन वाले रिचार्ज प्लान : अब तक आप अपने जिओ के 28 दिन वाले मासिक प्लान की जो कीमत आप दे रहे थे उससे  20 से 25 फिसद तक ज्यादा किम्मत देनी पड़ेगी. मतलब अभी तक जियो के 28 दिन वाले बेस प्लान की मासिक कीमत 155 से बढ़ कर 189 रुपये (आपको महीने का 2 जीबी डाटा मिलेगा), 
209 से बढ़ कर 249 रुपये (आपको प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलेगा), 
239 से बढ़ कर 299 रुपये (आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा) , 
299 से बढ़ कर 349 रुपये (आपको प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा), 
349 से बढ़ कर 399 रुपये (आपको प्रतिदिन 2.5 जीबी डाटा मिलेगा) , 
और 399 से बढ़ कर 449 रुपये (आपको प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलेगा ) चुकाने होंगे। 
189 रुपये वाला प्लान चुनने वाले यूजर्स को सिर्फ महीने का 2 जीबी डेटा मिलेगा, जबकि 449 रुपये वाला प्लान चुनने वाले यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा।

#56 दिन वाले रिचार्ज प्लान: जिस प्लान के आप क्रमशः 479 रुपये और 533 रुपये की कीमत खर्च करते थे अब आपको इस दो महीने चलने वाले प्लान के लिए 579 रुपये (आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा) और 629 रुपये (आपको प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा ) खर्च करने पड़ेगे.

#84-दिन वाले रिचार्ज प्लान: ये पहले 395, 666, 719 और 999 रुपये में उपलब्ध थे। लेकिन अब उपयोगकर्ताओं को 84 दिन चलने वाले प्लान के लिए 479 रुपये (आपको 84 दिन के लिए 6 जीबी डाटा मिलेगा), हो सकता है इस प्लान में आपको 5G अनलिमिटेड डाटा मिले, 799 रुपये (आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा) , 859 रुपये (आपको प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा) और 1199 रुपये (आपको प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलेगा) का भुगतान करना होगा।

# साल वाले प्लान का खर्च: अब यूजर्स को 2999 रुपये वाले 365 दिन के प्लान के लिए 3599 रुपये चुकाने होंगे। जिसमे (आपको प्रतिदिन 2.5 जीबी डाटा मिलेगा). और उन्हें 336 दिनों के लिए 1559 रुपये की जगह 1899 रुपये चुकाने होंगे। जिसमे (आपको 336 दिन के लिए 24 जीबी डाटा मिलेगा).  इस प्लान में आपको 5G अनलिमिटेड नहीं मिलेगा.

#अलग से डाटा लेने का खर्च : अलग से डाटा लेने के लिए जो किम्मत आप देते थे Data add-on के लिए अब आपको 1GB डाटा के लिए 19 रुपये ,  2GB डाटा के लिए 29 रुपये , 6GB डाटा के लिए 69 रुपये का भुगतान करना होगा।

इसके अतिरिक्त, पोस्टपेड उपभोक्ताओं को अब 299 रुपये और 399 रुपये के जगह पर क्रमशः 349 रुपये और 449 रुपये का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा, अनलिमिटेड 5G डेटा बंद कर दिया गया है।

अब हर सब्सक्रिप्शन पर यूज़र को अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलेगा। यह सुविधा अब सिर्फ़ उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्होंने 2GB या उससे ज़्यादा प्रतिदिन वाले प्लान खरीदे हैं। यानी अनलिमिटेड 5G डेटा का फ़ायदा सिर्फ़ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने 299, 349, 399, 533, 719, 999 और 2999 वाले प्लान में रिचार्ज कराया है।

इसके अलावा, एक नई सेवा शुरू की गई है।

अपने ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए, जियो ने Jio Safe सेवा शुरू की। हालाँकि, इसके लिए आपको हर महीने 199 रुपये का भुगतान करना होगा। 99 रुपये प्रति महीने के लिए, एक AI-संचालित जियो ट्रांसलेट सेवा भी शुरू की गई है। पूरे एक साल के लिए  कंपनी अपने ग्राहकों को ये दोनों सेवाएँ निःशुल्क प्रदान करेगा।