मोबाइल में buck voltage fluctuation (Up Down) करे तो क्या करे ?
आपके पास बहोत सारे डेड मोबाइल तो आते ही होगे. इसमें आपके पास ऐसे भी मोबाइल आते होगे जिनमे सभी वोल्टेज फ्लक्चुएशन करते है. जब आप चेक करते हो मल्टीमीटर से तो आपको पॉवर आईसी से निकलने वाली सभी सप्लाई में फ्लक्चुएशन देखने को मिलता है. जब आप कंप्यूटर में इसे कनेक्ट करोगे तो पोर्ट नहीं दिखायेगा या फिर USB not recognizes का एरर देखने को मिलता होगा
पॉवर आईसी से निकलने वाले सभी वोल्टेज फ्लक्चुएशन यानी उप डाउन करे तो ऐसे फौल्ट को हम कैसे रिपेयर करे ?
मोबाइल में buck वोल्टेज फ्लक्चुएशन ऐसा फोल्ट आने पर ज्यादातर टेकनिसियन मोबाइल को रिपेयर नहीं कर पाते है, और मोबाइल को वापस कर देते है,
ज्यादातर लोग ऐसे buck वोल्टेज फ्लक्चुएशन होने पर पॉवर आईसी, CPU/RAM और EMMC/UFS को रिबोल करते है और आखिर में सेट रिपेयर नहीं होता तो मोबाइल को वापस करना पड़ता है,
इस फोल्ट को रिपेयर करने के लिए आपको स्चेमेस्टिक डायग्राम को सीखना जरुरी है,
आइये जानते है किन किन कारणों से मोबाइल में buck voltage fluctuation (Up Down) करते है
- सबसे पहले आपको चेक करना है sleep CLK 32KH - इसकी लाइन में एक रजिस्टर का यूज़ किया जाता है अगर ये रजिस्टर ओपन हो गया है तब भी यह वोल्टेज फ्लक्चुएशन का प्रॉब्लम देखने को मिलेगा, उसके बाद
- baseband clock (BB CLK) 19.2mh इसमें भी एक रजिस्टर का यूज़ होता है तो यह रजिस्टर भी अगर ओपन हो जाता है तो वोल्टेज फ्लक्चुएशन की प्रॉब्लम आती है, क्यूंकि जब तक cpu को क्लॉक सिग्नल नहीं मिलेगा तब तक CPU में से PS Hold वोल्टेज निकलने वाले नहीं है
- पॉवर आईसी की आउट पुट coil वोल्टेज होते है वो कही बार ओपन हो जाते है, जैसे की buck coil, memory power की Coil, Lower LDO की coil, Higer LDO की Coil या फिर कोर सप्लाई की coil इनमे से अगर कोई भी Coil ओपन हुआ तो आपके मोबाइल में वोल्टेज फ्लक्चुएशन की प्रॉब्लम दिखने को मिलेगी
- चोथा वजह यह है की अगर आपके क्रिस्टल में कोई प्रॉब्लम आती है तब भी वोल्टेज फ्लक्चुएशन करता है, तो आपको एक बार क्रिस्टल भी बदल कर देख लेना है
- पॉवर ऑन रिसेट ( PON RST ) में 1.8 वोल्टेज का बनना जरुरी है, पॉवर ऑन रिसेट अगर CPU तक नहीं पोहच रहा यानि लाइन ओपन हो गयी तब भी यह वोल्टेज फ्लक्चुएशन की प्रॉब्लम आ सकती है, पॉवर ऑन रिसेट PM से निकल कर PMI और CPU दोनों में जाना जरुरी है
- इसके बाद आपको L5 की 1.8 की लाइन चेक करनी है, यह लाइन अगर किसी वजह से ड्रॉप हो रही है तब भी आपका मोबाइल फ्लक्चुएशन मोड में रहेगा, तो जहा जहा L5 की 1.8 वोल्टेज जा रहे है, उस आईसी को वन बाय वन निकाले और फिर चेक करे की वोल्टेज स्टेबल होता है या नहीं, कही बार ऐसा होता है की जब हम बोर्ड के ऊपर से सील को तोड़ ते है तो उसकी वजह से बोर्ड की लाइन ब्रैक हो जाती है और CPU / EMMC तक वो वोल्टेज नहीं पोहच पता तो आपको schematic का इस्तेमाल करके L5 की 1.8 की वोल्टेज को चेक करना है की मिल रहे है या नहीं,
- उसके बाद SPMI Logic Activate का डाटा अगर CPU को नहीं मिलता है तब भी हमारी यह प्रॉब्लम आएगी SPMI Logic की जो लाइन है वो CPU से निकल कर PM और PMI में कनेक्टेड होती है, इसके लिए आपको PM और PMI दोनों आईसी को उठाकर SPMI Logic के उस पॉइंट का GR चेक करना है उसका GR 550 के आसपास होगा, उसके आईसी को रिअबोल करके लगाना है और चेक करना है
- उसके बाद EMCP को रिमूव करके चेक करना है की सभी वोल्टेज स्टेबल हो रहे है या नहीं, कही बार उसकी RAM में भी L5 की 1.8 की वोल्टेज दी जाती है, कही बार ख़राब हेल्थ की वजह से भी वोल्टेज फ्लक्चुएशन होता है
- उसके बाद लास्ट स्टेप है CPU को उठा कर रिअबोल करना है, फिरभी अगर वोल्टेज फ्लक्चुएशन कर रहा है तो आपको स्क्रैप बोर्ड से दूसरा सेम CPU लगाकर देखना है, अगर CPU बदलने से वोल्टेज स्टेबल हो जाते है इसका मतलब है आपका पहले वाला CPU ख़राब हो चूका है
- अगर दूसरा CPU लगाने के बाद भी अगर आपका वोल्टेज फ्लक्चुएशन कर रहा है, तो इसका मतलब है आपका मदर बोर्ड में कही ना कही इंटरनल प्रॉब्लम है, कही हीट की वजह से बोर्ड का फुल जाना ऐसा कुछ, या फिर वाटर डैमेज होने की वजह से ट्रैक मेल्ट हो जाती है, तो ऐसी कंडीशन में आपको बोर्ड बदलना पड़ेगा
तो दोस्तों ये थी सारी कंडीशन जिसकी वजह से आपके मदर बोर्ड के सभी वोल्टेज फ्लक्चुएशन करते है, इन सभी पॉइंट को आप ध्यान से चेक करोगे तो आपको जल्द से जल्द फ़ॉल्ट मिल जायेगा..
उम्मीद करता हु आपको समाज में आगया होगा,
Post a Comment